विकास कौशल/निस
बठिंडा: बठिंडा शहर की 94 साल पुरानी धार्मिक बहुप्रतिष्ठित संस्था एवं शैक्षणिक संस्था श्री सनातन धर्म सभा (एसएसडी) जिनके अंतर्गत शहर में 6 स्कूल, 4 कॉलेज और 4 मंदिर हैं। जिसके अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव करवाए गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अभय सिंगला लगातार दूसरी बार सभा के प्रधान बने हैं। इसी तरह वकील संजय गोयल को भी एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज का अध्यक्ष चुना गया है। अगले दो वर्षों के लिए एसएसडी सभा के अध्यक्ष के चुनाव के लिए एडवोकेट अभय सिंगला जो चौथी बार और सीए प्रमोद मित्तल तीसरी बार चुनाव लड़ रहे थे। इस बीच सदन ने सर्वसम्मति से सदन की शेष कार्यकारिणी के चयन का अधिकार अध्यक्ष को दे दिया गया है। चुनाव अधिकारी एडवोकेट नंदलाल गर्ग, एडवोकेट मिट्ठू राम गुप्ता और एडवोकेट ललित गर्ग की अगवाई में गर्ल्स कॉलेज में सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हुई, जो दोपहर 1 बजे तक चली। इस बीच, चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार विधानसभा के 190 सदस्यों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। जिसमें एडवोकेट अभय सिंगला को 97 और सीए प्रमोद मित्तल को 93 वोट मिले। इस प्रकार वकील अभय सिंगला ने 4 वोटों के अंतर से दोबारा चुनाव जीत लिया है। घोषित परिणामों के बाद एडवोकेट अभय सिंगला को सभा के अध्यक्ष की उपाधि दी गई। इसी प्रकार, एसएसडी काउंसिल के अंतर्गत चलने वाला एसएसडी ग्रुप ऑफ गर्ल्स कॉलेज के अध्यक्ष पद के चुनाव में वकील संजय गोयल ने 9 वोटों के अंतर से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। वकील संजय गोयल को कुल वोटों में से 99 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रो. पवन गुप्ता को 90 वोट मिले हैं। इस मौके पर वकील अभय सिंगला और वकील संजय गोयल ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने वाले सभी मतदाताओं का उन पर विश्वास जताते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे सभा के सभी संगठनों की प्रगति के लिए हमेशा की तरह ईमानदारी से अपने सभी साथियों के साथ कड़ी मेहनत करेंगे। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष केवल कृष्ण अग्रवाल ने सभा के चुनाव में शांतिपूर्वक समर्थन देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि सभा का मान-सम्मान पहले की तरह बरकरार रखा जाएगा। इस मौके पर अन्य समर्थकों में तरसेम ठेकेदार, मास्टर प्रकाश चंद, वकील राजिग गुप्ता, वकील अनिल गुप्ता, नरेंद्र मित्तल, नत्थू राम, तरसेम गोयल व मोनू अग्रवाल आदि ने दोनों अध्यक्षों को जीत की बधाई दी।