सिटी रिपोर्टर
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी कैंपस में दो दिवसीय इंटर -बाहरा ग्रुप स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2024 का आयोजन किया गया जिसमें आरबीयू मोहाली, होशियारपुर कैंपस और बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट (शिमला) के छात्रों ने भाग लिया। पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लड़कों और लड़कियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबले करते देखना एक अदभुत अनुभव था। ओवरआल ट्राफी बाहरा यूनिवर्सिटी ने जीती और रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूटस के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस खेल चैंपियनशिप का उद्घाटन आरबीयू के वाइस चांसलर डाक्टर परविंदर सिंह ने किया। डायरेक्टर डाक्टर महेश जेटली ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में स मान के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने वाले छात्रों में उत्साहजनक प्रतिक्रिया थी। टेबल टेनिस (पुरुष) स्पर्धाओं में, आरबीयू, मोहाली की टीम ने स्वर्ण पदक और बाहरा यूनिवर्सिटी ने रजत पदक जीता। शतरंज (पुरुष) स्पर्धा में आरबीजीआई, होशियारपुर ने स्वर्ण पदक और आरबीयू मोहाली ने रजत पदक जीता। महिला वर्ग में आरबीयू मोहाली ने स्वर्ण पदक जीता जबकि बाहरा यूनिवर्सिटी को रजत पदक मिला। रस्साकशी (पुरुष टीम) में आरबीजीआई होशियारपुर ने स्वर्ण पदक जीता जबकि आरबीयू मोहाली ने रजत पदक जीता । महिला वर्ग में आरबीयू मोहाली ने स्वर्ण पदक और बाहरा यूनिवर्सिटी ने रजत पदक जीता। बास्केटबाल (पुरुष) में आरबीयू मोहाली ने स्वर्ण पदक और बाहरा विश्वविद्यालय ने रजत पदक जीता। महिला वर्ग में बाहरा यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक और आरबीयू मोहाली ने रजत पदक हासिल किया। पुरुषों की वालीबाल में आरबीजीआई होशियारपुर ने स्वर्ण पदक और आरबीयू मोहाली ने रजत पदक हासिल किया जबकि बाहरा यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने स्वर्ण पदक और आरबीयू मोहाली ने रजत पदक हासिल किया। फुटबाल टीम (पुरुष) मुकाबले में बाहरा विश्वविद्यालय ने स्वर्ण पदक और आरबीजीआई होशियारपुर ने रजत पदक जीता। इस अवसर पर डाक्टर मनोज बाली डीन, कुलबीर सिंह स्पोर्ट्स अफसर और अन्य फैकल्टी सदस्य की इस इवेंट में एहम भूमिका रही।