नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच ट्वेंटी-20 और तीन वनडे शामिल हैं। यह सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता में पहले टी-20 मैच से शुरू होगी। राहुल को सिलेक्शन कमेटी ने आश्वासन दिया है कि उन्हें फरवरी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल की जगह पक्की है। इसलिए ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि राहुल ने आखिरी टी-20 साल 2022 में खेला था, लेकिन वह वनडे में भारत के नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केएल राहुल को पांचों टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
विजय हजारे ट्रॉफी से भी आराम
राहुल ने विजय हाजरे ट्रॉफी से भी बाहर रहने का फैसला किया। कर्नाटक की टीम को 11 जनवरी को वडोदरा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। राहुल इसमें नहीं खेलेंगे।
वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की पुष्टि की। वरुण आरोन अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हुए थे, हालांकि वह इंटरनेशनल लेवल पर अपनी चमक बरकरार नहीं रख सके और भारत के लिए 18 मैच ही खेल पाए। वरुण ने 2010-11 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सुर्खियां बटोरी थी। इस दौरान उन्होंने 153 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की थी। तेज गेंदबाज वरुण आरोन का करियर चोट के कारण ज्यादा बढ़ नहीं सका। वरुण आरोन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, पिछले 20 साल से, मैंने तेज गेंदबाजी के रोमांच को जिया है। बहुत आभार के साथ मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। यह सफर ईश्वर, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होती।