मेलबोर्न; आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़े झटके लगे हैं। कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम से बाहर हो गए हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। यही कारण है कि इस आईसीसी इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिसका ऐलान कुछ दिनों में होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किए बयान में कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक टीम में चार बदलाव करने होंगे, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
यह खबर उसी दिन आई, जब ऑलराउंडर माक्र्स स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की, जिसका अर्थ है कि उन्हें अंतिम टीम में जगह नहीं मिलेगी। टीम की घोषणा गॉल में जारी मौजूदा टेस्ट मैच के बाद की जाएगी। वहीं, ऑलराउंडर मिचेल मार्श को पहले ही टीम से हटा दिया गया था, क्योंकि वह पीठ की गंभीर चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं। रिहैब के दौरान उनकी चोट और भी ज्यादा गंभीर हो गई है। ऐसे में वे भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे।