हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा में जल्द ही नए जिले, तहसील, सब तहसील सृजित किए जाएंगे। इस बारे में राज्य के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। अब तक इस कमेटी की दो बैठकों में चार महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा बैठक में मौजूद रहे।
इन पर हुआ निर्णय
महेंद्रगढ़ जिले के मंडोला गांव को उपतहसील सतनाली में और जिला रेवाड़ी के गांव बरेली कलां को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल करने का निर्णय लिया गया। यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वतीनगर में, फरीदाबाद के सैक्टर 15, 15 ए, सैक्टर 16 ए को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबाद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट और सैक्टर 21 ए तथा बी को तहसील फरीदाबाद से निकालकर तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल करने के बारे में निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास गोहाना, हांसी, असंध, सफीदों डबवाली को नया जिला घोषित करने के प्रस्ताव आए हैं।