सिरसा।(सतीश बंसल)इन्नर व्हील क्लब सिरसा हैल्थ हाइट्स की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. विकास अग्रवाल व मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में मिस मोनिका ने शिरकत की। हृदय रोग विशेषज्ञ डा. विकास अग्रवाल ने बताया कि दिल के दौरे का जोखिम बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सभी को दिल की बिमारी से खतरा है। हार्ट अटैक दिल की बिमारियों में प्रमुख माना जाता हैं, जो पूरे विश्व में तेजी से फैल रही है। अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो मृत्यु होने की भी संभावना होती है। डा. अग्रवाल ने बताया कि पुरुष के लिए 45 वर्ष से ज्यादा और महिलाओं के लिए 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पडऩे की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया कि व्यस्त जीवन शैली, अनियमित आहार, जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनते हंै। उन्होंने बताया कि आज हर मनुष्य तनावग्रस्त है। पैसे कमाने के चक्कर में शरीर को भूल गए हंै। खान-पान का कोई समय नहीं, जब मन किया खा लिया, जिससे शरीर में विकार उत्पन्न हो गए और यही विकार आगे चलकर बिमारी का कारण बनते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे जहां तक हो सकें घर के खाने को ही तरजीह दें और बाहर के खाने से परहेज करें। वहीं मोटिवेशनल स्पीकर मिस मोनिका ने बताया कि इन्नर व्हील क्लब सिरसा हैल्थ हाइट्स की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हंै, ताकि लोगों में बिमारियों के प्रति जागरूकता आए और वे समय रहते बिमारी का उपचार करवाकर अपने आप को व परिजनों को सुरक्षित कर सकें।