एडिलेड। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया, यही अंतर था। हमारे लिए यह सप्ताह बहुत ही निराशाजनक रहा। हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह जीतने के लिए काफी नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने हर मायने में हमसे बेहतर खेला। तीन दिन के खेल में ऐसे कई मौके आए जब हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहे और इसके कारण हमें गेम गंवाना पड़ा।
उन्होंने कहा, पर्थ में हमने जो किया वह बहुत खास था और हम यहां आकर उसे दोबारा करना चाहते थे, लेकिन फिर भी हम जानते हैं कि हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हम जानते थे कि गुलाबी गेंद से यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर था यही हार-जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा।