भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने हर मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी और प्रश्न वीर सांसद मनीष तिवारी से सवाल किया की क्या बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो हिन्दुओ का पलायन और हत्याएं हो रही हैं उनको आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता किसी और चश्मे से देखते हैं, या वह इन हत्याओं को और हिंदुओं के पलायन को समर्थन करते हैं, नरेश अरोड़ा ने कहा कि हमें याद है घुसपैठिए रोहिंग्याओं के पक्ष में कांग्रेस के नेताओं ने बहुत से जलसे, जुलूस निकाले थे तो यह दोहरी नीति किस लिए अपनाते हैं अपने देश के नागरिकों के खिलाफ इतना जहर यह लोग कहां से लाते हैं नरेश अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जितनी भी पार्टियों के साथ समर्थन करती है उनमें से किसी एक नेता का भी बयान मुर्शिदाबाद में हो रहे दंगों के लिए नहीं आया इससे आमजन मानस में बहुत ही दुख और अफसोस है
अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मुर्शिदाबाद में हो रही हिंदुओं की हत्याओं के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे तो जनता उनसे यह सवाल पूछेगी तब उनको यह जवाब देना पड़ेगा