लुधियाना : पंजाब में बीते दिन नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव हुए और शाम को ही नतीजे घोषित कर दिए गए। इस बीच नगर काउंसिल खन्ना के वार्ड नंबर 2 का चुनाव रद्द कर दिया गया है। अब यहां कल यानि 23 दिसंबर को दोबारा वोटिंग होगी। इस संबंध में पंजाब राज्य चुनाव आयोग लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि खन्ना के वार्ड नंबर 2 में गत दिन वोटिंग के दौरान भारी हंगामा हो गया था। इस दौरान शरारती तत्वों द्वारा बूथ के अंदर EVM तोड़ दी गई थी। इस वार्ड के नतीजे को लेकर सारी रात भारी हंगामा होता रहा जो रविवार सुबह तक जारी रहा। इस बीच टूटी हुई EVM चुनाव आयोग को भेज दी गई थी। अब चुनाव आयोग द्वारा वार्ड नंबर 2 के पोलिंग स्टेशन नंबर 4 के दोबारा चुनाव करवाने के आदेस जारी किए गए हैं। यहां 23 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इसे लेकर हिदायतें भी जारी कर दी गई हैं।