मोहाली: मोहाली की एक अदालत ने बलात्कार के एक मामले में मंगलवार तथाकथित पादरी बजिंदर सिंह को सजा सुनाई। अदालत ने पादरी बजिंदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बजिंदर को मोहाली कोर्ट ने तीन दिन पहले दोषी ठहराया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया। बजिंदर पर आरोप है कि वह लडक़ी को विदेश में बसाने के बहाने अपने घर ले गया था।
जहां उसके साथ बलात्कार के बाद उसका वीडियो बनाया गया। उसने लडक़ी को धमकी भी दी कि अगर उसने उसका विरोध किया तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। यह सजा ऐसे समय में आई है, जब बजिंदर सिंह एक अन्य महिला पर यौन उत्पीडऩ और हमले के मामले में दोषी पाया गया। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने तमाम सबूतों और गवाहों पर विचार करने के बाद यह कड़ा फैसला सुनाया है।