सरहदी क्षेत्र के ब्लॉक नरोत जैमल सिंह के अंतर्गत आने वाले गांव सुंदर चक और मान सिंहपुर के बीचोंबीच करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। यह घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था, लेकिन नरोत जैमल सिंह से पठानकोट की दूरी करीब 40 किलोमीटर होने के कारण फायर ब्रिगेड डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक किसानों को भारी नुकसान हो चुका था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मनीष कुमार, रवि कुमार, विनोद कुमार, गोकल मेहता, रिंकू मेहता आदि ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि खेतों में अचानक आग लग गई है। उन्होंने बताया कि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, तुरंत पठानकोट की फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था।
आग लगने के बाद नजदीकी गांवों के लोग अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर खेतों में पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक लगभग 10 एकड़ गेहूं जल चुकी थी। किसानों ने बताया कि उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने इस मौके पर मुआवजे की मांग की और प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि फसल के सीजन के दौरान हर ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी का प्रबंध होना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं के दौरान फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके।