Wednesday, April 16, 2025
BREAKING
प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसन के साथ टेलीफोन पर वैश्विक घटनाक्रम पर की चर्चा अगले दो दशकों में, दुनिया की ऊर्जा माँग में वृद्धि का 25% हिस्सा भारत से आएगा : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी चीन में ‘भारतीय दोस्तों’ का स्वागत : अमेरिका के साथ टैरिफ युद्ध में उलझे बीजिंग ने जारी किए 85,000 वीजा पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे दिए आवश्यक दिशा निर्देश रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की कोर कमेटी ने किया विमर्श राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सिरसा से चार किसानों ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत अभिषेक 2024-25 रीजन कॉन्फ्रेंस का हुआ सफल आयोजन लायन रवि अरोड़ा के नेतृत्व में हुई कांफ्रेंस डिजिटल सुरक्षा का संदेश देते हुए भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन गुलज़ार सिंह बौबी ने वित्त मंत्री और आयोग के चेयरमैन की उपस्थिति में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला

हरियाणा

कांग्रेस ने संविधान की भावना से किया खिलवाड़: मोदी

14 अप्रैल, 2025 05:15 PM

हिसार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को काँग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि इस पार्टी ने संविधान की भावना से खिलवाड़ किया है और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।
प्रधानमंत्री यहाँ हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का शिलान्यास करने और हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की यह पवित्र धरती, जो भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत के समय से जुड़ी है, अब सीधे श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या से जुड़ गई है। उन्होंने इसे केवल हवाई कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया।
श्री मोदी ने कहा कि यह वह भारत है, जो “ हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई जहाज में बैठाने ” का सपना लेकर चला था और अब उसे साकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि हिसार जैसे शहर अब देश के उन धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्रों से सीधे जुड़ रहे हैं, जहाँ पहले पहुँचने में कई दिन लगते थे। इससे तीर्थयात्रा, पर्यटन, व्यापार और निवेश को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट को आधुनिक बनाया गया है। नए टर्मिनल भवन के निर्माण से इसकी यात्री क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। शुरुआत में हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। भविष्य में इसे अन्य शहरों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हवाईअड्डे हर साल लगभग 21 लाख यात्रियों को सेवा देगा। उन्होंने इस अवसर पर यह भी उल्लेख किया कि 2014 तक देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन आज यह संख्या 150 से अधिक हो चुकी है। उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक रूट चालू हो चुके हैं, जिससे छोटे शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ने अब तक 2,000 से अधिक नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जिससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
श्री मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की आत्मा और उसकी भावना दोनों का बार-बार अपमान किया है। डॉ. अंबेडकर को दो बार जानबूझकर संसद में जाने से रोका गया। उनके विचारों को योजनाबद्ध तरीके से दरकिनार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान में धर्म आधारित आरक्षण को बढ़ावा दिया, जबकि डॉ. अंबेडकर स्पष्ट रूप से इसके खिलाफ थे। श्री मोदी ने कहा, “ बाबा साहेब ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत कर संविधान की आत्मा को रौंदा। ”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ कानून के जरिए गरीबों, दलितों और आदिवासियों की जमीनों को माफियाओं के हाथ सौंप दिया। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने वक्फ कानून में जरूरी संशोधन किए हैं। यह कदम मुस्लिम महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी था।
विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ अंबेडकर के विचार ही उनके शासन का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिससे स्वच्छता और गरिमा दोनों में सुधार हुआ है। बारह करोड़ से अधिक घरों में नल से शुद्ध जल पहुंचाया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि करोड़ों गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर दिए गए हैं और जनधन खातों, उज्ज्वला योजना तथा आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने उनके जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाया है। उन्होंने कहा, “ बाबा साहेब कहते थे कि जो समाज शोषित है, पीड़ित है, उसे ऊपर उठाने का काम सरकार का होना चाहिए। हम उसी भावना के तहत कार्य कर रहे हैं। ”
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का स्वागत पारंपरिक हरियाणवी पगड़ी और गेहूं की बालियों से किया। उन्होंने कहा कि हिसार हवाईअड्डा राज्य के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

पुलिस अधीक्षक ने  बैंक अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की कोर कमेटी ने किया विमर्श

रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की कोर कमेटी ने किया विमर्श

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सिरसा से चार किसानों ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत

सिरसा से चार किसानों ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत

अभिषेक 2024-25 रीजन कॉन्फ्रेंस का हुआ सफल आयोजन लायन रवि अरोड़ा के नेतृत्व में हुई कांफ्रेंस

अभिषेक 2024-25 रीजन कॉन्फ्रेंस का हुआ सफल आयोजन लायन रवि अरोड़ा के नेतृत्व में हुई कांफ्रेंस

प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की, पहनाया जूता

प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की, पहनाया जूता

कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान, वोट बैंक के लिए धर्म आधारित आरक्षण को दिया बढ़ावा

कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान, वोट बैंक के लिए धर्म आधारित आरक्षण को दिया बढ़ावा

Nayab Saini: बैसाखी के अवसर पर CM सैनी ने आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था

Nayab Saini: बैसाखी के अवसर पर CM सैनी ने आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था

2 रुपए लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों..ध्यान से सुनो! 4 करोड़ रूपए लेने को लेकर विनेश का बयान

2 रुपए लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों..ध्यान से सुनो! 4 करोड़ रूपए लेने को लेकर विनेश का बयान

Jind News: 14 अप्रैल को पीएम मोदी का हिसार दौरा, जींद से कार्यक्रम में जाएंगी 110 बसें

Jind News: 14 अप्रैल को पीएम मोदी का हिसार दौरा, जींद से कार्यक्रम में जाएंगी 110 बसें