अमृतसर : सोशल मीडिया पर 'प्राइड अमृतसर' नाम से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमृतसर में 27 अप्रैल को Gay Parade करने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि सबसे पहले इस Gay Parade का विरोध सिख नेता परमजीत सिंह अकाली द्वारा किया गया है। विरोध के बाद बाद अब इस परेड के प्रबंधकों ने सोशल मीडिया अकाउंट प्राइड अमृतसर से एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह यह Gay Parade नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि सिख नेता भाई परमजीत सिंह खालसा ने समलैंगिक परेड को बढ़ावा देने वाला एक वीडियो साझा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अमृतसर एक पवित्र धरती है और किसी भी कीमत पर यहां यह परेड नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारा पहला अनुरोध है कि 27 अप्रैल को होने वाली इस परेड को रोका जाए। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम खुद इसे रोक देंगे। भाई परमजीत सिंह अकाली ने इस परेड के आयोजकों से कहा कि अगर आप इस अपील और प्यार से इसे रोक देंगे तो अच्छी बात होगी।