Tuesday, January 14, 2025
BREAKING
‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ और प्रधानमंत्री ने जारी किया मौसम विभाग विजन 2047 का दस्तावेज LOC पर बारुदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल मकर संक्रांति पर पेंशनरों को बड़ा तोहफा, हजारों रिटायर्ड कर्मचारियों के खाते में एरियर DAVP ने 6 साल से नहीं बदली विज्ञापन दरें, न्यूज प्रिंट पर गहराते संकट को लेकर कल महामंथन आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया भाजपा खुलेआम करती है आचार संहिता का उल्लंघन: आप शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक नारायणन ने इसरो के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला योगी ने बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ायी खिचड़ी कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर कार दुर्घटना में घायल

राष्ट्रीय

अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ₹25,000, नितिन गडकरी ने किए बड़े ऐलान

13 जनवरी, 2025 12:46 PM

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले लोगों के लिए इनाम राशि को बढ़ा दिया है। अब, इस इनाम राशि को 25,000 रुपये कर दिया गया है, जबकि पहले यह राशि 5,000 रुपये थी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बदलाव की जानकारी दी। गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वालों को अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस राशि में वृद्धि की गई है।

गडकरी ने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाना जरूरी होता है, खासकर गोल्डन ऑवर के दौरान, जब पीड़ित को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो जीवित बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है। सरकार ने अक्टूबर 2021 में इस योजना की शुरुआत की थी, जिससे लोग सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित हो सकें।

इस योजना के तहत, जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना के पीड़ित को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाएगा, उसे पुरस्कार राशि के साथ मान्यता प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसके लिए एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया होती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि पुरस्कार सही व्यक्ति को ही मिले। गडकरी ने आगे कहा कि सरकार ने एक नई पहल 'कैशलेस ट्रीटमेंट' की घोषणा की है, जिसमें सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के 7 दिनों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

सड़क सुरक्षा को लेकर गडकरी ने चिंता व्यक्त की और बताया कि 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.80 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 30,000 मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुई हैं। इसके अलावा, 66% दुर्घटनाएं 18 से 34 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के बीच हुई हैं, और स्कूलों और कॉलेजों के पास सड़क दुर्घटनाओं के कारण 10,000 बच्चों की मौत हुई है।

 

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें