अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election) के मतदान के बाद मतगणना में आ रहे नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत मिल रही है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस काफी पीछे रह गई हैं। चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर उन सात राज्यों के नतीजों से तय होगा, जिन्हें ‘स्विंग राज्य' माना जाता है।
ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा किया पार
चुनाव परिणामों की घोषणा में, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 277 निर्वाचन मत प्राप्त कर लिए हैं, जिससे उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने 226 मत प्राप्त किए हैं। चुनाव के नतीजे अभी भी आना जारी हैं, जिसमें कुल 35 मतों की गिनती बाकी है। इस समय ट्रंप ने इन 35 मतों में से सभी में बढ़त बना रखी है, जबकि हैरिस के खाते में कोई आगे का मत नहीं आया है।
यदि वर्तमान स्थिति बनी रहती है, तो ट्रंप का कुल मत 312 तक जा सकता है, जबकि हैरिस के लिए यह आंकड़ा 226 पर स्थिर रह सकता है। चुनाव के परिणामों पर जनता की नजरें हैं, और इससे यह स्पष्ट होता है कि ट्रंप ने चुनावी अभियान में मजबूती से अपनी स्थिति स्थापित की है। आगे के परिणामों का इंतजार सभी कर रहे हैं।
नतीजों का सारांश
डोनाल्ड ट्रंप: 277 मत (जीत + लीड: 277 + 35 = 312)
कमला हैरिस: 226 मत
अमेरिकी संसद में कुल 535 सीटें; जानें कैसे मिलते हैं इलेक्टोरल वोट
अमेरिकी संसद में कुल 535 सीटें होती हैं, जिसमें 435 हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (HOR) और 100 सीनेट के सदस्य शामिल हैं। भारत में लोकसभा के समान, अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव का महत्व है। वहीं, राज्यसभा की तरह अमेरिका में सीनेट है।हर राज्य में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्यों की संख्या उस राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होती है, जबकि सीनेट में प्रत्येक राज्य से केवल दो सदस्य होते हैं। इसका मतलब यह है कि हर राज्य को कम से कम तीन इलेक्टोरल वोट मिलते हैं दो सीनेटरों के लिए और HOR के सदस्यों के लिए।