मुंबई: Trump Tariff: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump Tariff से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध गहराने और अमरीका में मंदी की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई भारी बिकवाली से सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सुनामी सा कहर रहा। इस दौरान टाटा मोटर्स से लेकर रिलायंस तक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2861.34 अंक अर्थात 3.80 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर करीब एक महीने बाद 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 72,503.35 अंक पर आ गया। इससे पहले यह इस वर्ष 4 मार्च को 72,989.93 अंक पर रहा था।
Trump Tariff:
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 909.40 अंक यानी 3.97 प्रतिशत का गोता लगाकर 22 हजार अंक से नीचे 21,995.05 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3915 अंक लुढक़कर 71,449.94 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 71,425.01 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह 73,149.12 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 1146 अंक की गिरावट लेकर 21,758.40 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 21,743.65 अंक के निचले जबकि 22,190.00 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।