जम्मू डेस्क : ट्रेन (Train) में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) अकसर कई नई सर्विस और सुविधाओं को लॉन्च करता रहता है। इन सुविधाओं का इकलौता मकसद यही होता है कि सफर दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। ऐसे में भारतीय रेलवे अब एक और सर्विस लॉन्च की है। जी हां, भारतीय रेलवे ने ट्रेन में अब ATM मशीन लगा दी है ताकि यात्रियों को सफर दौरान पैसों को लेकर कोई दिक्कत परेशानी न हो। बता दें कि अभी यह सर्विस सिर्फ ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है।
आजकल ट्रेन में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर कई यात्री अपने साथ कैश कम लेकर सफर करते हैं और ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे यात्री भी होते हैं जो बिल्कुल भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए ही भारतीय रेलवे ने ट्रेन में ATM मशीन लगाने की सर्विस शुरू की है ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री ATM से कैश निकाल सकें। बता दें कि अभी यह सर्विस केवल एक ही ट्रेन पंचवटी एक्सप्रेस में मिल रही है। यह ट्रेन नांदेड़ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलती है।
वहीं रेलवे का कहना है कि इस सर्विस को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। यदि यह ट्रायल सफल रहा तो आने वाले समय में बाकी ट्रेनों में भी इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रायल दौरान रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा, नेटवर्क कनेक्शन, प्राइवेसी, सिक्योरिटी आदि कई पहुलओं पर ध्यान देगा।
अगर भारतीय रेलवे का यह ट्रायल सफल रहता है तो बाकी ट्रेनों में भी ATM मशीनें लगाई जाएंगी। कई बार यात्री कम कैश लेकर चलते हैं लेकिन रास्ते में उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है और ऑनलाइन पेमेंट भी न हो पाने पर उन्हें दिक्कत पेश आती है तो ऐसे में अगर ट्रेन में ATM मशीन लगी होगी तो यात्रियों के लिए आसानी रहेगी और उनका सफर अच्छे से पूरा होगा।