नई दिल्ली; दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। मैच सुपर ओवर तक गया और बाजी लगी दिल्ली के हाथ। हालांकि, इस जीत के बीच टीम के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को चौथे अंपायर से उलझना भारी पड़ गया। बीसीसीआई ने उन पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एक डिमेरिट प्वाइंट की भी सजा दी गई है। बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, मुनाफ पटेल ने आर्टिकल 2.20 के लेवल 1 के तहत अपना गुनाह कबूल कर लिया है। यह खेल भावना के खिलाफ आचरण से जुड़ा है। उन्होंने मैच रेफरी के जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। बयान में आगे कहा गया है कि लेवल 1 के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला आखिरी और बाध्यकारी होता है। बीसीसीआई ने बस इतना बताया है कि मुनाफ पटेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, लेकिन कैसे किया है, उनके किस व्यवहार से हुआ है, ये नहीं बताया है। मुनाफ पटेल का मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया हैै।
वीडियो में वह चौथे अंपायर के फैसले पर झल्लाते और चिल्लाते दिख रहे हैं। दरअसल, जब दिल्ली की गेंदबाजी चल रही थी, तब वह किसी खिलाड़ी को अपने संदेश के साथ ग्राउंड में भेजना चाहते थे, लेकिन चौथे अंपायर ने उसकी इजाजत नहीं दी। उसके बाद वह चिल्लाते दिखे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि उन पर जुर्माना इसी वजह से लगा है।