जालंधर में बीजेपी के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के घर धमाका हुआ है। इस घटना के बाद सभी में रोष पाया जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि आज मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले के विरोध में आज जिला अदालतों में वकील काम बंद रखेंगे। बता दें कि आज अदालतें खुली हैं पर सुनवाई की अगली तारीखें जारी की जा रही हैं।
गौरतलब है कि गत रात मनोरंजन कालिया के घर धमका हुआ है। इसे लेकर उन्होंने बताया कि वह देर रात करीब 12:30 बजे अपने परिवार के साथ घर में थे। मनोरंजन कालिया ने कहा कि बाहर की लाइट्स ऑफ थी और इसी बीच जोरदार धमाके की आवाज आई। धमाके से साथ साथ तोड़फोड़ की आवाजें आई जिसके बाद वह बाहर आए तो देखा कि दरवाजे से लेकर अन्दर खड़ी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे।