जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रामकोट के जथाना गांव में सोमवार देर रात आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि जथाना गांव के पंजतीर्थी इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद रात में घेराबंदी की गई। उन्होंने कहा कि “तलाशी दल पर कुछ गोलियां चलाई गईं। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन हमने यह सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की है कि आतंकवादी भाग न सकें।”
उन्होंने कहा कि “राजबाग और बिलावर क्षेत्रों के गांवों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है।” इस बीच, भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर ने मंगलवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर, कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कई निगरानी और तलाशी अभियान चलाए गए।” इसने कहा कि “31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके कारण गोलीबारी हुई। मंगलवार सुबह होते ही तलाशी और जवाबी अभियान शुरू किया गया। अभियान जारी है।”
पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार रात तीन लोग रुई गांव में एक घर में घुस आए और पका हुआ खाना अपने साथ ले गए। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च को राजबाग के जथाना में हुए भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस एक मजबूत बल है और इसके इरादे और मिशन स्पष्ट हैं। अभियान का का नेतृत्व कर रहे डीजीपी प्रभात ने कहा कि जब तक हम अपने पड़ोसी की ऐसी गतिविधियों को रोक नहीं देते, तब तक हमें चैन नहीं मिलेगा।