मोहाली; आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता ने छह मैचों में से तीन जीत हासिल की है, जबकि पंजाब ने पांच मैचों में से तीन जीत हासिल की। हालांकि केकेआर का पीबीकेएस से अच्छा नेट रनरेट है, जिसकी वजह से अंक तालिका में केकेआर आगे है। पीबीकेएस और केकेआर के बीच मुकाबले में काफी रोमांचक हो सकता है, लेकिन पिच भी अहम भुमिका निभाएगी। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लबाजों के लिए अनुकूल है। इस पिच पर बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं। हालांकि खेल के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे स्पिनर्स भी हावी हो सकते हैं। पंजाब और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता ने 21 और पंजाब ने 12 मैच जीते हैं।
पंजाब किंग्स— श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, माक्र्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर।
कोलकाता नाइट राइडर्स — अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉट्र्जे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया।
पंजाब किंग्स को झटका, फग्र्युसन आईपीएल से बाहर
मोहाली। पंजाब किंग्स को एक तगड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स को जिस गेंदबाज की कमी पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खली थी, वह प्रीमियम पेसर अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ये तूफानी गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि लॉकी फग्र्युसन हैं। चोट के कारण न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ेगा। इस बात की पुष्टि खुद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने की है।