हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस का बागी नेताओं पर एक्शन जारी है। टिकट न मिलने से नाराज बागी नेताओं की पार्टी सदस्यता छीन रही है। अब तक हरियाणा के 13 नेताओं को कांग्रेस बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। इतना ही नहीं जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई व 6 साल तक कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते हैं। यह एक्शन प्रदेशाध्य उदयभान की शिफारिस पर लिया गया है।
जिन 13 नेताओं की कांग्रेस ने सदस्यता छीनी है, उसमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं। बीते दिनों अंबाला कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा व बहादुरगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे राजेश जून की सदस्यता छीनी गई थी। दोनों नेताओं की सदस्यता संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रद्द की थी।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 13 नेताओं की एक लिस्ट जारी की गई है। जिनकी सदस्यता 6 वर्ष के लिए रद्द कर दी गई है। इन नेताओं पर आरोप है कि अपने क्षेत्रों में पार्टी के खिलाफ होने वाली गतिविधियों में शामिल हैं और कांग्रेस उम्मीदवारों का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने अपने आदेशों में लिखा कि चुनाव के बीच कई नेताओं ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है और अब बागी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अनुशासनहीनता करने के लिए 13 बागियों को पार्टी से छह साल से निष्कासित कर दिया गया है।
किन नेताओं पर गाज गिरी?
हरियाणा कांग्रेस के मुताबिक गुहिया से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सजन्न ढुल और सुनिता बैट्टन, निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग, दादरी से अजित फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, भवानी-खेरा से सतबीर रतेला, पृथला से नीतू मान और कलायत से अनिता ढुल पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.