ढाका: बांग्लादेशी मॉडल और 2020 में मिस अर्थ चुनी गईं मेघना आलम को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी बीते नौ अप्रैल को हुई थी, मगर जानकारी अब सामने आई है। मोहम्मद यूनुस सरकार ने विशेष अधिकारों के तहत 30 दिनों के लिए जेल में डाल दिया है। उन पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने और वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। मेघना के पिता बदरूल आलम ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी चार्जशीट के उनकी बेटी को हिरासत में लिया है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है।
मेघना की गिरफ्तारी की अहम वजह उसका सऊदी अरब के राजदूत के साथ संबंध बताया जा रहा है। बदरूल आलम ने कहा कि राजदूत और मेघना के बीच संबंध थे और मेरी बेटी ने उनके साथ शादी करने से मना कर दिया, क्योंकि वह पहले से ही शादी-शुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। वहीं, पुलिस का आरोप है कि मेघना आलम ने राजदूत इस्सा आलम को ब्लैकमेल कर पांच मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़) रुपए लूटने की कोशिश की थी। हाल ही में मेघना ने फेसबुक पर दावा किया था कि राजदूत इस्सा गैर इस्लामिक कामों में लिप्त हैं। हालांकि, वे क्या काम कर रहे थे, इस बारे में मेघना ने नहीं बताया।