नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की है।
श्री गांधी ने कहा, “सभी को मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण, भोगाली बिहू और मकर विलक्कू की हार्दिक शुभकामनाएं। कामना है कि ये फसल उत्सव सभी के लिए आशा, समृद्धि और खुशियों से भरा मौसम लेकर आएं।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा, “सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व हमारी विविधता, नई फसल के स्वागत और प्रकृति से गहरे जुड़ाव का प्रतीक है। आज के दिन, उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, हर क्षेत्र अपनी अनूठी परंपराओं, विविध खान-पान व सांस्कृतिक आयोजनों के रंग बिखेरता है। मकर संक्रांति, पोंगल, खिचड़ी, माघ बिहू और उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्यौहार आप सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।”