पंजाब में कड़ाके की गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है।
जिला तरनतारन पट्टी में ओलावृष्टि होने के कारण मौसम एक बार ठंडा हो गया, ऐसे में कई जिलों में ठंडी हवाएं भी चलनी शुरू हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आने वाले 2 दिन यानी 19 और 20 अप्रैल बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है। वहीं, राज्य के 13 जिलों में आज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 8 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ और नवांशहर में बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।