ढाका: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि स्वतंत्रता विरोधी ताकतों ने अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा कर लिया है और वे देश की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हसीना ने बांग्लादेश की जनता से ऐसे अतिक्रमणकारियों को बाहर निकालने का आग्रह भी किया। हसीना ने एक बयान में कहा कि आज बांग्लादेश में मुक्ति-विरोधी ताकतों ने अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा कर लिया है। वे बंगाली संस्कृति को नष्ट करने की सक्रिय रूप से कोशिश कर रहे हैं। हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अतीत में जब भी स्वतंत्रता विरोधी ताकतों ने सत्ता हासिल की, उन्होंने देश के इतिहास, विरासत और संस्कृति पर हमला किया।
उन्होंने न सिर्फ मंगल शोभायात्रा को रोकने की कोशिश की, बल्कि इसका नाम बदलने की भी कोशिश की। भारत में रह रहीं हसीना ने कहा कि जो लोग अब बांग्लादेश चला रहे हैं, वे ‘राष्ट्र के दुश्मन’ और ‘हमारी संस्कृति के दुश्मन’ हैं। उन्होंने कहा कि आइए, हम मुक्ति-विरोधी और संस्कृति-विरोधी ताकतों को खदेड़ दें और वैश्विक मंच पर बांग्लादेश का सिर ऊंचा करें।
हसीना ने चेताया, आग से खेलोगे, तो खुद भी जलोगे
शेख हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया। खास तौर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अवामी लीग के योगदान से जुड़े इतिहास को। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम की सभी निशानियां मिटाई जा रही हैं। मुक्ति योद्धाओं (स्वतंत्रता सेनानियों) का अपमान किया जा रहा है। हमने उनकी यादों को जीवित रखने के लिए सभी जिलों में मुक्ति योद्धा परिसर बनाए थे, लेकिन उन्हें जलाया जा रहा है। उन्होंने यूनुस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आग से खेलोगे, तो यह आपको भी जला देगी।