अमेरिका में 2 दिन तीसरा विमान क्रैश हो गया। शनिवार को न्यूयॉर्क में एक प्राइवेट ट्विन इंजन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोलंबिया काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान मित्सुबिशी MU-2B मॉडल का था और उसमें दो लोग सवार थे।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक बयान में कहा कि यह विमान कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट (हडसन के पास) जा रहा था, लेकिन दोपहर के बाद कॉपेक इलाके के पास (करीब 30 मील दूर) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोलंबिया काउंटी अंडरशेरिफ जैकलीन साल्वाटोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हादसा घातक था, लेकिन कितने लोगों की मौत हुई, इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि विमान 'टू टाउन रोड' के पास खेत में गिरा, हालांकि आसपास की किसी भी इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल कीचड़ और मौसम के चलते काफी दुर्गम हो गया है, जिससे राहत व बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। साल्वाटोर ने कहा, "यह खेत के बीचों-बीच है और वहां काफी कीचड़ है, जिससे पहुंचना मुश्किल हो रहा है।" प्लेन में सवार दोनों लोगों की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा है कि उसने हादसे की जांच के लिए अपनी टीम न्यूयॉर्क भेज दी है। इससे दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में बोका रैटन क्षेत्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार की सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया था।
इसके अलावा जर्मन बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूह ‘सीमेंस' के स्पेन इकाई के सीईओ का हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क शहर और न्यू जर्सी के बीच हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।सीईओ अपने परिवार के साथ एक बच्चे का नौवां जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे ।