Sunday, May 19, 2024

हिमाचल

सीएम सुक्खू के खिलाफ सुधीर शर्मा की शिकायत

08 अप्रैल, 2024 11:53 AM

धर्मशाला: पूर्व मंत्री-विधायक एवं धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांगड़ा पुलिस अधीक्षक व डीजीपी हिमाचल प्रदेश शिमला को शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत में मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है, तो आगामी कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सीएम ने हाल ही में ऊना के कुटलैहड़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम लोगों के बीच छह पूर्व विधायक जिन्होंने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है, उन्हें 15 करोड़ रुपए प्रति विधायक बिके हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी छवि को मुख्यमंत्री की ओर से बड़ी क्षति पहुंचाई गई है, ऐसे में इस संबंध में जल्द से जल्द मानहानि के तहत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही सुधीर शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश की सरकार आई, तो आनन-फानन में आदेश दिया गया कि किस-किस विभाग में विकास कार्यों के लिए कितना पैसा है। विभागों से पैसा लेकर सरकार ने अपने पास रख लिया। यह सारा पैसा सरकार ने निकाल लिया और अपने मित्रों का वेतन देने का काम कर लिया। पूर्व मंत्री-विधायक सुधीर ने आरोप लगाया कि जब से सरकार आई है, ठेकेदारों को भुगतान नहीं हुआ है। उनका पैसा रुका है। जब वह पैसा मांगते हैं, तो उन्हें प्रताडि़त करते हैं। उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने कहा कि पूर्व विधायक की शिकायत आई है। मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी।

Have something to say? Post your comment