Sunday, May 19, 2024

राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2024 : 400 पार मजाक, 300 पार नामुमकिन

03 मई, 2024 12:17 PM

तिरुवंतपुरम  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तेज होती सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि भाजपा का ‘400 पार’ का दावा एक मजाक है, ‘300 पार’ जाना असंभव है और यहां तक कि ‘200 पार’ भी लोकसभा चुनाव में बड़ी चुनौती हो सकती है। थरूर ने यह भी दावा किया कि केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भाजपा को कोई भी सीट नहीं मिलेगी और दक्षिण में उसका प्रदर्शन 2019 से भी खराब होने वाला है। थरूर तिरुवंतपुरम सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर दांव लगाया है, जबकि सीपीआई ने भी के पी रवींद्रन को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

तिरुवंतपुरम पर जीत को लेकर थरूर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह विजयी होते हैं, तो यह तिरुवनंतपुरम में उनकी लगातार चौथी जीत होती। तिरुवनंतपुरम में लगभग दो महीने के हाई वोल्टेज अभियान के बाद दिल्ली वापस आकर थरूर कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य के रूप में अब देश के बाकी हिस्सों में प्रचार अभियान के लिए जुट गए हैं। पहले दो चरणों के मतदान के बाद कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रदर्शन पर बात करते हुए थरूर ने दावा किया कि अब तक 190 सीटों पर मतदान हो चुका है और अपने सोर्स से जो जानकारी मुझे पता लगा है वो यह है कि मतदान हमारे पक्ष में काफी अच्छा रहा है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि जबरदस्त लहर है, लेकिन निश्चित रूप से मोदी सरकार के लिए कोई लहर नहीं है।

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें