Sunday, May 19, 2024

धर्म

राजा राज करे, धर्म का काम धर्माचार्यों पर छोड़ दें- शंकराचार्य स्वामी

12 जनवरी, 2024 02:41 PM

विकास कौशल

बठिंडा: बठिडा में बुधवार देर शाम को ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज बठिडा के एमएसडी स्कूल में पधारे। श्री सनातन धर्म महावीर दल ने कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शास्त्रीय परंपराओं का अनुसरण नहीं किया जा रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना राजा शब्द संबोधित करते हुए कहा कि भारत में राजा और धर्माचार्य हमेशा से ही अलग रहे हैं, लेकिन अब राजा को ही धर्माचार्य बनाया जा रहा है। यह भारतीय परंपराओं के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में सदैव से ही राजा राज करते रहे हैं और धर्म की स्थापना की जिम्मेदारी धर्माचार्यों पर छोड़ी जाती है। राजा राज करे, धर्म का काम धर्माचार्यों पर छोड़ दें।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चाहिए था कि वह रामनवमी के अवसर पर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाती परंतु वर्तमान समय में इन परंपराओं का निर्वहन नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि किसी भी मंदिर में निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले प्रवेश या प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती। प्राण प्रतिष्ठा तभी संभव है जब उसका निर्माण कार्य पूरा हो जाए। मंदिर का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा उचित नहीं है।

उन्होंने कार्यक्रम दौरान कहा कि भारत देश को आजादी गौ माता के कारण ही मिली है क्योंकि 1857 में आजादी के लिए पहली क्रांति उस समय शुरू हुई जब मंगल पांडे सिपाही को पता चला था कि उसे कारतूस में गाय की चर्बी लगी होने के कारण कारतूस को मुंह से छीलने से इनकार पर मंगल पांडे को फांसी पर लटका दिया जिससे पूरा देश भड़क उठा और देश की आजादी के लिए पहली क्रांति शुरू हुई। देश की आजादी के बाद सरकारों ने गौ माता के नाम पर कई सालों तक गौ माता के नाम पर राज किया परंतु गौ हत्या पर कभी भी प्रतिबंध न लगा सके। अब 10 साल भाजपा सरकार को हो चुके हैं जो अपने आप को बहुत बड़े हिंदू मानते हैं परंतु भाजपा की मोदी सरकार ने 10 सालों में गो हत्या को बंद ना करवा के बल्कि गौ हत्या में ज्यादा वृद्धि हुई है जिससे मौजूदा सरकार में गौ हत्या के व्यापार में कहीं ज्यादा वृद्धि हुई है। अब गौ हत्या बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए 6 फरवरी को प्रयागराज में एक गौ सांसद होने जा रही है जिसमें गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री को अपील की जाएगी कि गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए और गौ हत्या बंद कर दी जाए अगर वह ऐसा करते हैं तो 6 फरवरी को होने वाले को संसद में उनके लिए दुआ मांगी जाएगी नहीं तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत देश में ही सबसे ज्यादा गाय को काटा जाता है जहां लोग गौ माता कहते हैं। गौ हत्या को बंद करवा कर ही दम लेंगे और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना ही मुख्य उद्देश्य है।

इस मौके पर एमएसडी स्कूल के प्रधान राजन गर्ग ने कहा कि वे सनातन धर्म के प्रचार के लिए हर समय हर जगह उनके साथ खड़े हैं। आज पहली बार बठिंडा की धरती पर इतने महान बड़े संत का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और बठिंडा की धरती पर आकर उन्होंने धरती को पवित्र कर दिया है। इस मौके पर जगतगुरु शंकराचार्य जी की ओर से विजय जिंदल ठेकेदार, कृष्ण बांसल, एडवोकेट राजन गुप्ता, पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, आम आदमी पार्टी के चेयरमैन नील गर्ग, व्यापार विंग के अमित गर्ग, पार्क पैनोरमा के प्रवीन जिंदल, मित्तल ग्रुप के एमडी राजेंद्र मित्तल, भगवती लैब से विनीत सिंगला, महावीर दल सभा के सेक्रेटरी अतुल गुप्ता,  अनिल कुमार भोला, बठिंडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान राम प्रकाश जिंदल, प्रिंसिपल सुरेश सेतिया अन्य शहर के प्रतिष्ठित लोगों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

Have something to say? Post your comment

और धर्म खबरें

दोबारा की जाएगी राम मंदिर की प्रतिष्ठा

दोबारा की जाएगी राम मंदिर की प्रतिष्ठा

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

केदारनाथ धाम से आई भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से खुलेंगे मंदिर के कपाट

केदारनाथ धाम से आई भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से खुलेंगे मंदिर के कपाट

Amarnath Yatra 2024: 10 दिन में डेढ़ लाख के करीब शिव भक्तों ने करवाया पंजीकरण

Amarnath Yatra 2024: 10 दिन में डेढ़ लाख के करीब शिव भक्तों ने करवाया पंजीकरण

'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद से 1.5 करोड़ से अधिक लोगों ने अयोध्या मंदिर का किया दौरा, रोज पहुंच रहे 1 लाख अधिक लोग

'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद से 1.5 करोड़ से अधिक लोगों ने अयोध्या मंदिर का किया दौरा, रोज पहुंच रहे 1 लाख अधिक लोग

शिव भक्तों के लिए Good News: आज से शुरू होगा Amarnath Yatra के लिए पंजीकरण

शिव भक्तों के लिए Good News: आज से शुरू होगा Amarnath Yatra के लिए पंजीकरण

चंडिका मंदिर में मां सती के नेत्र की होती है पूजा

चंडिका मंदिर में मां सती के नेत्र की होती है पूजा

एक शाम बांके बिहारी के नाम कार्यक्रम में जमकर झूमे शहरवासी

एक शाम बांके बिहारी के नाम कार्यक्रम में जमकर झूमे शहरवासी

खतरनाक योग लेकर आ रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण, किन राशियों पर ज्यादा असर? पढ़ें

खतरनाक योग लेकर आ रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण, किन राशियों पर ज्यादा असर? पढ़ें

Kedarnath: शिवरात्रि पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Kedarnath: शिवरात्रि पर भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट