Sunday, May 19, 2024

हिमाचल

मुकेश कुमार ने पूरी की 128वीं बोस्टन मैराथन

18 अप्रैल, 2024 11:35 AM

ज्वालामुखी: एसएसबी के उपमहानिरीक्षक मुकेश कुमार ने दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मेजर मैराथन 128वीं बोस्टन मैराथन पूरी कर मुकाम हासिल किया है। अप्रैल, 2024 को मुकेश कुमार की इस सफलता से सशस्त्र सीमा बल व केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी के लिए यह अत्यंत हर्ष व गौरवशाली क्षण है। मुकेश कुमार की शिकागो मैराथन के बाद दूसरी विश्व मेजर मैराथन थी। मुकेश कुमार ने शिकागो मैराथन पिछले वर्ष अक्तूबर में संपूर्ण की थी। उन्होंने वर्ष 2023 में होने वाली बोस्टन मैराथन के लिए वर्ष 2022 में भी क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन दुर्भाग्य से मैराथन से ठीक पहले उन्हें फे्रक्चर हो गया, इसलिए वह इसका प्रयास नहीं कर सके। 128वीं बोस्टन मेजर मैराथन के लिए मुकेश कुमार ने सितंबर, 2023 को फिर से क्वालिफाई किया और इस मैराथन को सफलतापूर्वक संपूर्ण किया।

मुकेश कुमार ने बताया कि इस मैराथन का कोर्स अत्यंत कठिन एवं चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ‘हार्ट ब्रेक हिल’ को पार करने के बाद उन्होंने सहज महसूस किया और अत्यंत प्रभावशाली तरीके से इस मैराथन को संपन्न किया। इस उपलब्धि के साथ वह देश के एकमात्र एसएसबी अधिकारी भी बन गए, जिन्होंने दो स्टार अर्जित किए। उन्होंने बताया कि इस दौड़ को वह स्वर्गीय किप्टम केल्विन को समर्पित करना चाहते हैं, जिनके साथ वह पहले शिकागो मैराथन में भाग ले चुके हैं, जिस दौरान स्वर्गीय किप्टम केल्विन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन दुर्भाग्य से फरवरी, 2024 में उनका असमय स्वर्गवास हो गया, जो कि अत्यंत शोक का विषय है।

Have something to say? Post your comment