Sunday, May 19, 2024

हिमाचल

मंगलवार को जारी होगा दसवीं का वार्षिक परिणाम

05 मई, 2024 04:48 PM

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब छात्रों की निगाह दसवीं के परिणाम पर टिकी हुई है। बहुत जल्द बोर्ड की ओर से छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम मंगलवार (सात मई) को घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी। हालांकि पिछले वर्ष बोर्ड की ओर से दसवीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को जारी किया गया था। इस बार बोर्ड की ओर से लोकसभा चुनावों के चलते दसवीं व जमा दो के परीक्षा परिणामों को जल्दी घोषित किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले 29 अप्रैल को जमा दो का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य संस्थानों में प्रवेश लेने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

वहीं शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं में प्रदेशभर के 95 हजार छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है, जिसके बाद बोर्ड की ओर से सात मई को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर राहत दी जाएगी। हालांकि जानकारी के अनुसार पहले पांच मई को परिणाम घोषित होने की बात कही गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते रिजल्ट को पोस्टपोन कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से परिणाम घोषित करने को लेकर तैयारियां चल रही है। बोर्ड की ओर से लगभग 90 प्रतिशत तैयारियां पूरी हो चुकी है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां चल रही है और बोर्ड की ओर से सात मई को घोषित किया जाएगा।

Have something to say? Post your comment