Sunday, May 19, 2024

सेहत

देश में कोरोना संक्रमण के 1764 मामले

03 फ़रवरी, 2023 07:22 PM

नयी दिल्ली:पूरी दुनिया में दो साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद जहां अभी भी कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है, लेकिन राहत की बात यह है कि भारत में इस महामारी के संक्रमण के अभी 1764 मामले रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.54 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।


मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,764 हो गए हैं और इसी अवधि में कोरोना से 98 मरीज सकुशल होकर अस्पताल से घर के लिए लौट गए हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की, अब तक कुल संख्या बढ़कर 4,41,50,617 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।


मंत्रालय ने बताया कि देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,741 बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

 

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 19,80,854 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,522 पर स्थिर है।
इस अवधि में केरल में छह सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,198 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,57,006 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,574 पर बरकरार है।

 

इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के दो सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है। इस दौरान 12 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,678 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 पर स्थिर है।


अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर चार हो गयी। इस महामारी से अब तक 10,618 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 129 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 28 रह गयी है। इस महामारी से अब तक 1,73,709 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 1,975 मरीजों की जान जा चुकी है।

 

तमिलनाडु में कोरोना के दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 32 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,587 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है। इसके अलावा, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के क्रमशः दो-दो नए मामले पाये गए हैं जबकि छत्तीसगढ़, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब क्रमशः एक-एक मामला सामने आया है।

 

राहत की बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं रहा है।

Have something to say? Post your comment

और सेहत खबरें

बच्चो द्वारा त्यागे /प्रताड़ित  बजुर्गों  की मदद के लिए  काँगड़ा बैंक  ने ऋण योजना शुरू की

बच्चो द्वारा त्यागे /प्रताड़ित बजुर्गों की मदद के लिए काँगड़ा बैंक ने ऋण योजना शुरू की

सुअर के मांस से होने वाले संक्रमण का खतरा होगा दूर, IIT मंडी ने बनाई वैक्सीन, यह संक्रमण भी रोकेगी

सुअर के मांस से होने वाले संक्रमण का खतरा होगा दूर, IIT मंडी ने बनाई वैक्सीन, यह संक्रमण भी रोकेगी

देश में कोरोना के एक हजार से अधिक नये मामले

देश में कोरोना के एक हजार से अधिक नये मामले

देश में पिछले 24 घंटे में 2,252 लोगों ने दी कोरोना को मात

देश में पिछले 24 घंटे में 2,252 लोगों ने दी कोरोना को मात

महाराष्ट्र में कोरोना के 425 नये मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 425 नये मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 545 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 545 नए मामले आए सामने

कोविड-19: महाराष्ट्र में 850 नए मामले और चार और मौतें दर्ज

कोविड-19: महाराष्ट्र में 850 नए मामले और चार और मौतें दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 993 नए मामलों की पुष्टि, पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 993 नए मामलों की पुष्टि, पांच लोगों की मौत

विश्वभर में तेजी से फैल रही है हार्ट अटैक की बिमारी: डा. अग्रवाल

विश्वभर में तेजी से फैल रही है हार्ट अटैक की बिमारी: डा. अग्रवाल

देश में कोरोना संक्रमण के 467 सक्रिय मामले बढ़े

देश में कोरोना संक्रमण के 467 सक्रिय मामले बढ़े