Saturday, May 18, 2024

राष्ट्रीय

देवेगौड़ा का बेटा एसआईटी हिरासत में

05 मई, 2024 04:45 PM

बंगलुरु रेप के मामलों में आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है। बंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज किडनैपिंग केस में यह एक्शन लिया गया। एसआईटी की टीम शनिवार को ही पूछताछ करने उनके घर पहुंची थी। उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एसआईटी जज से अपनी कस्टडी की मांग करेगी। वहीं हिरासत में लिए जाने से बचने के लिए रेवन्ना पिता-पुत्र की जोड़ी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

मगर, अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। अब इस मामले पर अगली सुनवाई छह मई होगी। बता दें कि एचडी रेवन्ना को भले ही एसआईटी ने हिरासत में ले लिया हो, मगर उसका बेटा प्रज्वल रेवन्ना अभी भी फरार है। प्रज्वल पर भी सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया था। इससे पहले एसआईटी ने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। इसके साथ ही सीबीआई से अनुरोध किया है कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए। इस नए केस में मैसुरू जिले के कृष्णराजा नगर के रहने वाले 20 वर्षीय शिकायतकर्ता ने कहा कि रेवन्ना ने उसकी मां का अपहरण कर लिया है।

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें