Sunday, May 19, 2024

खेल

टी-20 WC में हर हाल में चाहिएं कोहली, कीर्ति आजाद का खुलासा, रोहित ने जय शाह से…

18 मार्च, 2024 12:39 PM

विराट कोहली को टी-20 वल्र्ड कप टीम में न लिए जाने की खबर तेजी से फैली, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इस खबर को गलत बताया है। 1983 वल्र्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी का कहना है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को बताया है कि टीम को हर हाल में कोहली की जरूरत है। विराट कोहली को न लेने की खबर इसलिए आई, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई सिलेक्टर्स को लगता है कि कोहली टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद ही दो जून से 29 जून तक अमरीका और वेस्टइंडीज में टी-20 वल्र्ड कप होगा। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। विराट कोहली करीब दो महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। बेटे की जन्म की वजह से वह लंदन में थे।

आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली भारत लौट चुके हैं। कोहली को वल्र्ड कप टीम में न लिए जाने की खबरों को गलत बताते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि मूर्खों को सिलेक्शन प्रक्रिया में नहीं घुसना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जय शाह चयनकर्ता नहीं हैं, उन्हें अजीत अगरकर को जिम्मेदारी क्यों देनी चाहिए कि वे अन्य चयनकर्ताओं से बात करें और उन्हें समझाएं कि विराट कोहली को टी-20 टीम में जगह नहीं मिल रही है। इसके लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अजीत अगरकर न तो खुद को और न ही दूसरे चयनकर्ताओं को मना पाए। जय शाह ने रोहित शर्मा से भी पूछा, लेकिन रोहित ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए। विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा टीम चयन से पहले की जाएगी।

Have something to say? Post your comment