Sunday, May 19, 2024

हिमाचल

घर में साढ़े 7 किलो चरस, ऐसे पकड़ा गया तस्कर

04 अप्रैल, 2024 01:22 PM

शिमला के चौपाल उपमंडल के कुपवी थाना के तहत धार चांदना गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से साढ़े सात किलो से अधिक चरस बरामद की है। पुलिस को नेरवा बाजार में गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि धार चांदना गांव निवासी मोहन लाल (40) अपने घर में चरस बेच रहा है।


सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम ने बुधवार को मोहन के घर पर दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 7.687 ग्राम चरस बरामद हुई। शिमला पुलिस ने इस साल में अब तक 85 एनडीपीएस के मामलों में 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव गांधी ने बताया की इनमें 50 मेन सप्लायर गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी गांधी ने बताया कि कुपवी में चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने घर पर ही चरस बेचता था। एसपी ने बताया की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Have something to say? Post your comment