Sunday, May 05, 2024

राष्ट्रीय

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 अप्रैल, 2024 04:21 PM

मुरैना, 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।
श्री मोदी मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
श्री मोदी ने इस कर संबंधित 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' के निदेशक सैम पित्रोदा के सुझाव को लेकर आज फिर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि वे आज देश के सामने एक बहुत बड़ा तथ्य रखने जा रहे हैं, जिसे सभी ध्यान से सुनें। इसी क्रम में उन्हेांने कहा कि देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जब नहीं रहीं, तो उनकी जो मिल्कियत थी, उनकी संतानों को मिलनी थी, लेकिन, पहले ऐसा कानून था कि इस प्रकार से मिलने वाली संपत्ति से एक हिस्सा सरकार ले लेती थी। ये कांग्रेस की सरकार ने कानून बनाया था।
उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी के निधन के बाद चर्चा थी कि अब जब वे नहीं रही तो उनके बेटे राजीव गांधी को ये प्रॉपर्टी कैसे मिलेगी क्योंकि श्रीमती गांधी बेटे को संपत्ति मिलने की बात लिख कर गईं थीं। ऐसे में इस संपत्ति को बचाने के लिए उस समय के प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने इस कानून को समाप्त कर दिया और खुद के पैसे बचा लिए।
उन्होंने कांग्रेस के संदर्भ में कहा कि खुद पर आई तो कानून हटा दिया, अब वहां मामला निपट गया तो आज फिर सत्ता पाने के लिए वही कानून ज्यादा कड़ाई से वापस लाना चाहते हैं। बिना टैक्स के अपने परिवार की चार-चार पीढ़ियों की दौलत हासिल करने के बाद अब ये लोग सामान्य आदमी की विरासत, मेहनत की कमाई पर टैक्स लगा कर आधी संपत्ति लूटना चाहते हैं और इसलिए देश कह रहा है कि 'कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी'।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ये जो इरादे हैं, उससे आपकी रक्षा करने के लिए मोदी दीवार बन कर खड़ा है। कांग्रेस की ये गाली गलौच इसलिए हो रही है क्योंकि मोदी 56 इंच का सीना तान कर खड़ा है, लेकिन इनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। ये मोदी की गारंटी है।
श्री मोदी ने कल भी मध्यप्रदेश के सागर और हरदा में अपने चुनावी सभा में इस मामले को लेकर कांग्रेस को जबर्दस्त तौर पर घेरा था। श्री मोदी ने कहा था कि दादा नाना अपने बच्चों के लिए जो संपत्ति बचाते हैं, कांग्रेस की अब उस पर भी नजर है। कांग्रेस को देश के पारिवारिक मूल्यों का भी सम्मान नहीं है।
कांग्रेस के परामर्शकार श्री पित्रोदा ने इस टैक्स का सुझाव देते हुए कहा था कि अमेरिका में इस प्रकार का टैक्स लागू है और भारत में भी इस पर बात होनी चाहिए।

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें

आज पलामू और गुमला में जनसभा करेंगे PM मोदी, BJP प्रत्याशी बीडी राम और समीर उरांव के समर्थन में मांगेंगे वोट

आज पलामू और गुमला में जनसभा करेंगे PM मोदी, BJP प्रत्याशी बीडी राम और समीर उरांव के समर्थन में मांगेंगे वोट

भारतीय रेलवे ने करीब 50 ट्रेनें रद्द की, पंजाब में चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने करीब 50 ट्रेनें रद्द की, पंजाब में चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही, देखें लिस्ट

एल्विश यादव पर ED का एक्शन, नोएडा पुलिस की FIR पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

एल्विश यादव पर ED का एक्शन, नोएडा पुलिस की FIR पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

घर से चिट्टे की सप्लाई, ऐसे पकड़ा गया सप्लायर

घर से चिट्टे की सप्लाई, ऐसे पकड़ा गया सप्लायर

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौ*त

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौ*त

केजरीवाल को मिल सकती है अंतरिम जमानत

केजरीवाल को मिल सकती है अंतरिम जमानत

बंगाल के गवर्नर आनंद बोस पर यौन उत्पीडऩ के आरोप

बंगाल के गवर्नर आनंद बोस पर यौन उत्पीडऩ के आरोप

एनसीडीआरसी के सदस्यों को सुप्रीम फटकार, अवमानना का नोटिस

एनसीडीआरसी के सदस्यों को सुप्रीम फटकार, अवमानना का नोटिस

 हेलेन केलर अंध विद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने किया दौरा

हेलेन केलर अंध विद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने किया दौरा

आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगे हैं कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस : मोदी

आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगे हैं कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस : मोदी