Sunday, May 05, 2024

राष्ट्रीय

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

25 अप्रैल, 2024 04:23 PM

आगरा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में है।
आगरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है। देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी है, मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
श्री मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर कांग्रेस की हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है। इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है। अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27 प्रतिशत का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए।
उन्होने कहा कि इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास की है लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है। उत्तर प्रदेश में जो दो लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है।
प्रधानमंत्री ने कहा “ दोनों मिलकर भाषण में तो ओबीसी-ओबीसी करते हैं और पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं। हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के मिले, बिना रिश्वत के मिले और हकदार को अवश्य मिले, ये भाजपा का सैचुरेशन मॉडल है।”
उन्होने कहा “ हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए। सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें।
मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है।”
उन्होने कहा “ हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है। लेकिन, सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा है। 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उसपर 100 फीसदी मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा मेनिफेस्टो सिर्फ वोटबैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है जबकि, हमारा मेनिफेस्टो देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है। ”
प्रधानमंत्री ने आगाह करते हुये कहा “ भारत की बढ़ती हुई शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है। अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना के लिए, आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे। दुनिया भर में जो हथियारों के दलाल हैं, जो पुरानी सरकारों में घुस देकर अपना काम करा लेने में एक्सपर्ट हो गए थे और पुरानी सरकारों में बैठे हुए लोगों को भी ये मलाई खाने को मिलती थी। ऐसे सारे लोग अब बौखला गए हैं, बहुत नाराज हैं। वो नहीं चाहते कि भारत की सेना आत्मनिर्भर बने। इसलिए वो मोदी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं। इन ताकतों को रोकने के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश की सुरक्षा के लिए फिर एक बार बीजेपी और एनडीए की सरकार लाना बहुत आवश्यक है।”
उन्होने भाजपा प्रत्याशी का जिताने की अपील करते हुये कहा “ आज मैं आपसे मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। इसीलिए, देश एकजुट होकर कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार।”

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें

आज पलामू और गुमला में जनसभा करेंगे PM मोदी, BJP प्रत्याशी बीडी राम और समीर उरांव के समर्थन में मांगेंगे वोट

आज पलामू और गुमला में जनसभा करेंगे PM मोदी, BJP प्रत्याशी बीडी राम और समीर उरांव के समर्थन में मांगेंगे वोट

भारतीय रेलवे ने करीब 50 ट्रेनें रद्द की, पंजाब में चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने करीब 50 ट्रेनें रद्द की, पंजाब में चलने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही, देखें लिस्ट

एल्विश यादव पर ED का एक्शन, नोएडा पुलिस की FIR पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

एल्विश यादव पर ED का एक्शन, नोएडा पुलिस की FIR पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

घर से चिट्टे की सप्लाई, ऐसे पकड़ा गया सप्लायर

घर से चिट्टे की सप्लाई, ऐसे पकड़ा गया सप्लायर

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौ*त

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौ*त

केजरीवाल को मिल सकती है अंतरिम जमानत

केजरीवाल को मिल सकती है अंतरिम जमानत

बंगाल के गवर्नर आनंद बोस पर यौन उत्पीडऩ के आरोप

बंगाल के गवर्नर आनंद बोस पर यौन उत्पीडऩ के आरोप

एनसीडीआरसी के सदस्यों को सुप्रीम फटकार, अवमानना का नोटिस

एनसीडीआरसी के सदस्यों को सुप्रीम फटकार, अवमानना का नोटिस

 हेलेन केलर अंध विद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने किया दौरा

हेलेन केलर अंध विद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने किया दौरा

आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगे हैं कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस : मोदी

आरक्षण खत्म करने की साजिश में लगे हैं कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस : मोदी