Sunday, May 19, 2024

राष्ट्रीय

आसमान में अचानक टूटा प्लेन का शीशा, उड़ान भरते ही विमान पर हुई ओलावृष्टि, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

02 मई, 2024 12:18 PM

बुधवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रहा एक विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही वापस लौट आया और विमान के ओलावृष्टि में फंसने और क्षतिग्रस्त होने के बाद उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में सवार 169 यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान उड़ान भरने के बमुश्किल 10 मिनट बाद वापस बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर उतरी।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर ओडिशा के कई हिस्सों में हुई ओलावृष्टि के कारण विमान की विंडशील्ड में दरार आ गई। BPIA के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा, "एक विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।"

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें