Sunday, May 19, 2024

सेहत

आंखों की रोशनी छीन सकता है रूम हीटर:टेम्प्रेचर ज्यादा हुआ तो लग सकती है आग, अलर्ट नहीं हुए तो थम जाएंगी सांसें

22 दिसंबर, 2022 06:59 PM

देशभर में सर्दियों का मौसम आ चुका है। दिल्ली में पिछले 2 दिन कोहरा छाया रहा, उत्तरप्रदेश और बिहार का भी यही हाल है। पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है। लोग ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े और जैकेट अलावा रूम हीटर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। गांवों में लोग अंगीठी या सिगड़ी जलाकर घर को गर्म रख रहे हैं। जिससे ठंड में राहत मिल सके।

एक्सपर्ट्स की माने, तो अंगीठी, रूम हीटर या सिगड़ी जलाने से आपको ठंड में भले ही राहत मिल जाए, लेकिन आपके लिए यह खतरनाक भी हो सकता है।

आज जरूरत की खबर में बात- रूम हीटर और अंगीठी पर।

स्टोरी के एक्सपर्ट हैं- दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के असिस्टेंट डॉक्टर, डॉ.कुमार राहुल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU की पीडियाट्रिशियन डॉ. सारिका गुप्ता, KGMU के डॉ. हिमांशु और नई दिल्ली के मणिपाल हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ पुनीत खन्ना।

सवाल- हीटर कितने तरह के होते हैं ?
जवाब- 
मार्केट में कई तरह के हीटर अवेलेबल हैं।

  • अंगीठी- यह एक ट्रैडीशनल हीटर है, जिसे मिट्टी में लोहे की रॉड लगाकर बनाया जाता है। आजकल मिट्टी की जगह लोहे की अंगीठी भी लोग घरों में इस्तेमाल करते हैं। इसमें कोयला या लकड़ी जलाकर घर को गर्म रखा जाता है।
  • फैन हीटर- इसमें हीटिंग के कन्वेक्शन मोड का इस्तेमाल किया जाता है। फैन हीटर की मदद से काफी तेजी से कमरे को गर्म किया जा सकता है। इसमें हीटर गर्म हवा फेंकता है।
  • क्वार्ट्ज हीटर- ये हीटर रेडिएशन टेक्नोलॉजी से कमरे को गर्म करता है। छोटे कमरों को गर्म रखने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।
  • ऑयल फिल्ड रूम हीटर- इस हीटर में ऑयल भरा होता है। इस ऑयल के गर्म होने के बाद यह फ्लो करता है और रूम को गर्म रखता है। यह हीटर धीरे-धीरे कमरे को गर्म करता है। इससे कमरा लंबे समय तक गर्म रहता है।
  • रेडिएंट हीटर- इस हीटर से निकलने वाली रेज की मदद से कमरे में मौजूद चीजें गर्म होती हैं। इसके करीब बैठने वाले लोगों को यह सबसे पहले गर्म करता है।
  • इलैक्ट्रिक हॉट जेल बैग- कई लोग सर्दियों में गर्माहट के लिए इलेक्ट्रिक हॉट जेल बैग का इस्तेमाल करते हैं। यह एक स्क्वायर शेप का बैग होता है, जिसमें लिक्विड भरा होता है। इसके प्लग को बिजली से कनेक्ट करने के बाद यह लिक्विड गर्म हो जाता है।

पीडियाट्रिशियन डॉ. सारिका गुप्ता के अनुसार, बच्चों को है ज्यादा खतरा
घर के बड़े लोगों को तो हीटर से स्किन प्रॉब्लम हो ही सकती है, लेकिन बच्चों को इसका खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा बच्चों को नाक से खून आने की समस्या भी हो सकती है।

अब ऊपर ग्राफिक में लिखे पॉइंट्स को डिटेल में समझिए-

  • ऑक्सीजन की कमी- बंद कमरे में अंगीठी या हीटर जलाने से ऑक्सीजन की कमी होती है, कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इससे लोग बेहोश हो सकते हैं या एक्सट्रीम केसेज में मौत भी हो सकती है।
  • सांस की बीमारी- ऑक्सीजन की कमी से अस्थमा या एलर्जी की प्रॉब्लम हो सकती है।
  • स्किन प्रॉब्लम- हीटर से निकलने वाली गर्म हवा से स्किन ड्राई हो जाती है। खुजली और रैशेज जैसी समस्या हो सकती हैं।
  • सिर दर्द- लोगों को सिर दर्द और नींद न आने की दिक्कतें भी हो जाती हैं।
  • आंखों को नुकसान- आंखों के स्वस्थ रहने के लिए उनका गीला रहना बहुत जरूरी होता है, लेकिन हीटर की वजह से हवा में मौजूद नमी सूख जाती है, जिसकी वजह से आंखें भी सूखने लगती हैं। ऐसे में आंखों में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा कॉन्टैक्ट लेंस या चश्मा पहनने वाले लोगों की आंखों को भी हीटर से नुकसान हो सकता है।
  • जलने का डर- हीटर का टेम्प्रेचर अगर ज्यादा रखते हैं तो उसके करीब आने पर बच्चे और पेट्स जल सकते हैं।

सवाल- आपने ऊपर बताया कि हीटर की वजह से सांस की परेशानी हो सकती है, तो अस्थमा के मरीज इसके लिए क्या करें?

जवाब- अस्थमा के मरीज नुकसान से बचने के लिए गैस हीटर की जगह ऑयल हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि गैस हीटर की वजह से घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ होती है। इनसे निकलने वाली CO2 छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक होती है।

ऑयल हीटर में तेल से भरी पाइप होती है, जिससे उस कमरे की हवा शुष्क नहीं होती है, जिसमें हीटर लगा हुआ है।

सवाल- अगर हीटर या अंगीठी जैसी चीजों से इतने नुकसान होते हैं, तो इनसे बचने का क्या तरीका है?

जवाब- हीटर से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इन बातों का ख्याल रखें-

  • हीटर का इस्तेमाल करते वक्त कमरे के अंदर एक बर्तन में पानी भरकर रख दें।
  • हीटर का टेम्प्रेचर ज्यादा न रखें और कुछ समय बाद बंद कर दें।
  • ध्यान रखें कि कमरे में वेंटीलेशन की सही व्यवस्था है या नहीं।
  • बच्चों और बुजुर्गों के कमरे में हीटर का इस्तेमाल करने से बचें।
  • हीटर के सामने कागज, लकड़ी या ऐसा कोई भी चीज न रखें, जो आसानी से आग पकड़ ले।
  • हीटर को दरवाजे के पास या रास्ते में न रखें।
  • हीटर चलाकर सोने की गलती न करें।
  • हीटर वाले कमरे से तुरंत बाहर ठंड में न निकले।

सवाल- किन लोगों को हीटर के बिल्कुल नजदीक बैठना ही नहीं चाहिए?

जवाब- 6 तरीके के लोगों को हीटर से कुछ दूरी पर ही बैठना चाहिए-

  • अस्थमा के पेशेंट्स
  • ब्रोंकाइटिस के पेशेंट्स
  • बुजुर्ग व्यक्ति
  • साइनस के पेशेंट्स
  • स्किन एलर्जी वाले लोग
  • छोटे बच्चे

सवाल- इन सब के बाद भी बहुत से लोगों को हीटर वाला ऑप्शन ही बेस्ट लगता है, तो हीटर लगवाते वक्त किन बातों का ख्याल रखें?
जवाब-

  • हीटर में हीटिंग एलिमेंट्स जितने ज्यादा होंगे, उतना ही जल्दी कमरा गर्म हो जाएगा।
  • एक अच्छे हीटर को काम करने के लिए ज्यादा वॉट की जरूरत होती है। इसलिए ऐसी कंपनियों के झांसें में न फंसे जो कम वॉट वाले प्रोडक्ट्स का दावा करती हैं।
  • ऐसा रूम हीटर न खरीदें, जिसमें हीट सेटिंग के लिए एक या दो ही ऑप्शन्स हों। ज्यादा हीट सेटिंग वाला हीटर खरीदें।
  • मार्केट में आजकल ऐसे कई हीटर हैं, जो सेट किए हुए टेम्प्रेचर तक हीट करने के बाद खुद बंद हो जाते हैं। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि हीटर से रिलेटेड कई परेशानियों से भी बचाव होगा।
  • अगर रेडिएंट हीटर खरीद रहे हैं, तो उसकी चमक को ध्यान में रखें। कई लोगों को ज्यादा रोशनी से परेशानी हो सकती है।
  • एक ऐसा हीटर खरीदें जिसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके। अगर घर में बच्चे और पालतू जानवर हैं, तो सेफ्टी ग्रिल लगा हुआ हीटर ही लें।

सवाल- कौन सा हीटर घर या ऑफिस में लगवाना बेहतर हो सकता है?
डॉ. हिमांशु और डॉ. पुनीत खन्ना-
 ऑयल फिल्ड रूम हीटर सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस हीटर में तेल से भरी पाइप की मदद से कमरे को गर्म किया जाता है। यह कमरे की नमी को नही सोखता, जिससे सांस से रिलेटेड समस्याएं नहीं होती हैं। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और साइनस के मरीज भी इस हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सवाल- अगर घर में रूम हीटर नहीं बल्कि अंगीठी जैसी चीज जलाते हैं, तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
जवाब-
 अंगीठी में लकड़ी या कोयला जलाने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के साथ कई नुकसानदायक गैस निकलती हैं। यह हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। हम यह बात ऊपर भी कह चुके हैं और दोबारा याद दिलाने के लिए कह रहे हैं कि इससे बचने के लिए, जहां अंगीठी जला रहे हैं, वहां वेंटीलेशन की सही व्यवस्था होनी चाहिए। घर की खिड़कियां और दरवाजे खोल दें। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर बिल्कुल न सोएं और उससे एक उचित दूरी बनाएं रखें। अंगीठी के पास प्लास्टिक, कागज जैसी कोई भी ऐसी चीज न रखें, जिसमें आसानी से आग लग सकती है।

सवाल- कुछ लोगों को बहुत ठंड लगती है, ऐसे में खान-पान के जरिए कैसे शरीर को गर्म रखा जा सकता है, ताकि हीटर की जरूरत न पड़े?
जवाब-
 सर्दियों में खान-पान की कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें यूज करके शरीर को गर्म रखा जा सकता है। जैसे-

  • शहद- इसमें ढेरों न्यूट्रिएंट्स और नेचुरल शुगर होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देते हैं। शहद खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। सर्दियों में होने वाली बीमारियां दूर रहती हैं।
  • घी- घी में मौजूद जरूरी फैटी एसिड्स शरीर को गर्म रखते हैं और सर्दी से बचाव करते हैं।
  • गुड़- गुड़ में ढेर सारी कैलोरीज होती हैं, जो शरीर को गर्म रखने में मदद करती हैं।
  • दालचीनी- दालचीनी हमारे मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। इससे शरीर में हीट पैदा होती है। दालचीनी का पानी खांसी में भी फायदेमंद है।
  • केसर- एक कप दूध में 4-5 केसर के धागे उबालकर पीने से सर्दी की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
  • सरसों और तिल का तेल- सरसों और तिल का तेल शरीर को गर्म रखने में मदद करता है।
  • अदरक- अदरक न सिर्फ चाय का स्वाद बढ़ाता है बल्कि हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को भी दुरूस्त रखने का काम करता है। इससे हमारा शरीर सर्दियों में होने वाली कई बीमारियों से बचा रहता है।

ज्यादा देर रूम हीटर चलाने से घुट सकता है दम
ज्यादा देर हीटर चलाने से दम घुट सकता है। दरअसल, हीटर या अंगीठी चलाने से ऑक्सीजन कम हो जाती है। इसके साथ ही कॉर्बन मोनोऑक्साइड और कई दूसरी जानलेवा गैस भी बनती है। अगर बंद कमरे में हीटर या अंगीठी जलाई जाए, तो दम घुटने से मौत भी हो सकता है।

रातभर हीटर चला रहे हैं, तो जान लीजिए-
रातभर हीटर चलाने से आपकी जान जा सकती है। दिल के मरीज और स्मोकिंग करने वाले लोग, जिनके फेफड़े कमजोर होते हैं, उनके लिए यह एक बड़ा खतरा हो सकता है।

चलते-चलते
आपने ऊपर जितने भी तरीके के हीटर बताएं हैं, उनमें ऐसी कौन सी तकनीक का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह हमारा घर या ऑफिस का कमरा गर्म रहता है?

ज्यादातर हीटर तीन तरह की तकनीक पर काम करते हैं-

  • कनवेक्शन हीटिंग- इसमें Coil या पैनल को गर्म किया जाता है। एक ब्लोअर या फैन को Coil की तरफ लगाते हैं। यहां से गर्म हवा पूरे कमरे को गर्म करती है।
  • कंडक्शन हीटिंग- इसमें बिजली की मदद से Metallic coil को गर्म किया जाता है। इससे Coil ग्लो करती है। पहले आस-पास का एरिया गर्म होता है। फिर धीरे-धीरे पूरा कमरा गर्म हो जाता है।
  • रेडिएंट हीटिंग- कुछ हीटर इंफ्रारेड रेडिएशन के जरिए कमरे को गर्म करते हैं। ये रेंज कमरे की चीजों पर पड़ती हैं और उन्हें गर्म करती हैं।

Have something to say? Post your comment

और सेहत खबरें

बच्चो द्वारा त्यागे /प्रताड़ित  बजुर्गों  की मदद के लिए  काँगड़ा बैंक  ने ऋण योजना शुरू की

बच्चो द्वारा त्यागे /प्रताड़ित बजुर्गों की मदद के लिए काँगड़ा बैंक ने ऋण योजना शुरू की

सुअर के मांस से होने वाले संक्रमण का खतरा होगा दूर, IIT मंडी ने बनाई वैक्सीन, यह संक्रमण भी रोकेगी

सुअर के मांस से होने वाले संक्रमण का खतरा होगा दूर, IIT मंडी ने बनाई वैक्सीन, यह संक्रमण भी रोकेगी

देश में कोरोना के एक हजार से अधिक नये मामले

देश में कोरोना के एक हजार से अधिक नये मामले

देश में पिछले 24 घंटे में 2,252 लोगों ने दी कोरोना को मात

देश में पिछले 24 घंटे में 2,252 लोगों ने दी कोरोना को मात

महाराष्ट्र में कोरोना के 425 नये मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 425 नये मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 545 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 545 नए मामले आए सामने

कोविड-19: महाराष्ट्र में 850 नए मामले और चार और मौतें दर्ज

कोविड-19: महाराष्ट्र में 850 नए मामले और चार और मौतें दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 993 नए मामलों की पुष्टि, पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 993 नए मामलों की पुष्टि, पांच लोगों की मौत

विश्वभर में तेजी से फैल रही है हार्ट अटैक की बिमारी: डा. अग्रवाल

विश्वभर में तेजी से फैल रही है हार्ट अटैक की बिमारी: डा. अग्रवाल

देश में कोरोना संक्रमण के 467 सक्रिय मामले बढ़े

देश में कोरोना संक्रमण के 467 सक्रिय मामले बढ़े