Sunday, May 19, 2024

खेल

HPCA: आधे घंटे में ही बिक गए सभी टिकट

25 अप्रैल, 2024 12:32 PM

धर्मशाला; इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच व नौ मई को होने वाले आईपीएल के दो अहम मुकाबलों के लिए ऑनलाइन पेटीएम इनसाइडर में टिकट बिक्री मंगलवार देर रात को गुपचुप तरीके से शुरू हो गई। हालांकि अभी तक पांच मई को होने वाले पंजाब व चेन्नई मैच के टिकट ही बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं आधे घंटे में ही पहला स्लॉट बिकने की घोषणा भी कंपनी की ओर से कर दी गई है। अब 7500 रुपए की टिकट बिक्री को बताई जा रही है, जिसमें पिछले कल देर रात से बुधवार को देर शाम तक खबर लिखे जाने तक कमिंग सून ही लिखा हुआ बताया जा रहा है। वहीं अब तक एचपीसीए को भी टिकट बिक्री व मूल्यों को लेकर कोई जानकारी ही नहीं मिल पाई है। पंजाब किंग्स टीम फ्रेंचाइजी की ओर से गुपचुप तरीके से ही बिना मूल्य बताए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसमें बड़ी बात यह है कि कंपनी अपनी सुविधा के अनुसार टिकटों की ऑनलाइन बिक्री कर रही है, जिसमें महंगे दामों की टिकटों की बिक्री पहले करने का प्लान बनाया गया है, जबकि सस्ती टिकटों को पूरी तरह से होल्ड कर लिया गया है, जिससे छात्रों और युवा वर्ग को मैच के उत्साह के बावजूद कम मूल्यों वाले टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।

धर्मशाला स्टेडियम में पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी व किंग कोहली की टीमों के मेज़बान पंजाब किंग्स के साथ मुकाबले होने हैं। धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच पांच मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा नौ मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू आरसीबी के बीच खेला जाएगा। उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल के मैचों की टिकटों की बिक्री फ्रेंचाइजी की ओर से शुरू कर दी गई है। टिकटों के दाम फ्रेंचाइजी ने ही तय किए हैं, जिसके बारे में एचपीसीए को भी कोई सूचना नहीं दी है।

Have something to say? Post your comment