Sunday, May 19, 2024

हिमाचल

5.3 तीव्रता के झटकों से हिला हिमाचल

05 अप्रैल, 2024 10:03 AM

शिमला। एक तरफ जहां पूरा प्रदेश 1905 के भूकंप त्रासदी जैसी आपदा से बचने के लिए गुरुवार को मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों की परख कर रहा था, उसी बीच भूकंप के झटकों ने सारे हिमाचल की नींद उड़ा दी। गुरुवार रात्रि 9.29 मिनट पर आया भूकंप कोई चलता-फिरता भूकंप नहीं था। बल्कि इसकी तीव्रता 5.3 थी। भूकंप का केंद्र भी हिमाचल का चंबा था।

जैसे ही भूकंप की हलचल हुई प्रदेशभर में लोग घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे को अलर्ट किया। लोगों के मन में खौफ था कहीं यह 1905 की पुर्नावृति तो नहीं है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी जानमाल की सूचना नहीं थी। चंबा, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू के कई हिस्सों में भूकंप की तीव्रता का खासा असर दिखा।

Have something to say? Post your comment